पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता के मंत्री अखिल गिरि के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के लुक को लेकर दिये गये विवादित बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
बीजेपी लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है और उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग की है। बंगाल बीजेपी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल लॉ गणेशन को पत्र लिखकर मांग की कि मंत्री अखिल गिरि को तत्काल उनके पद से बर्खास्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक मंतव्य करने के बाद अब उन्होंने मंत्री पद पर बने रहने का अपना नैतिक दायित्व खो दिया है। उन्होंने तत्काल राज्यपाल से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।
दूसरी ओर, टीएमसी ने मंत्री के बयान से दूरी बना ली है और बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।