वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) मनाई जाती है। इसे आखा तीज (Akha Teej) भी कहा जाता है। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन इन कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त या पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है। अक्षय तृतीया पर पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है।
Akshaya Tritiya 2023 कब है ?
रिसर्च सेंटर ऑफ़ एस्ट्रो मेडिकल के ज्योतिषाचार्य डॉ राकेश व्यास ने बताया कि इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को है। तृतीया तिथि 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही है जो अगले दिन 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक है। इस दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था, इसलिए वैशाख तृतीया को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।