breaking news

Alka Yagnik हुई वायरल अटैक का शिकार, सुनाई देना हुआ बंद

मनोरंजन

Alka Yagnik – बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक वायरल अटैक शिकार हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है।

Alka Yagnik

Alka Yagnik ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि उनको वायरल अटैक के बाद सुनाई देना बंद हो गया है। डॉक्टरों ने अलका में रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस की बीमारी का पता लगाया है।

रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस एक ऐसी समस्या है जिससे मरीज को कुछ भी सुन्ने में परेशानी होती है। कान के अंदर के हिस्से में मौजूद सेल्स में किसी प्रकार की क्षति के कारण यह समस्या होती है।

अलका ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और सभी से समर्थ का अनुरोध किया। उन्होंने लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए भी कहा क्योंकि वह फिर से स्वस्थ होने की उम्मीद करती हैं।

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों, फॉलोवर्स और शुभचिंतकों के लिए – कुछ हफ़्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं।

इस घटना के बाद के हफ़्तों में कुछ हिम्मत जुटाकर, मैं अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अब अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं एक्शन में क्यों गायब हूं”।

उन्होंने आगे कहा, “मेरे डॉक्टरों ने वायरल अटैक के कारण एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस के रूप में इसका डायगनोज किया है…

इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया है। जैसा कि मैं इससे उबरने का प्रयास कर रही हूं, कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें”।

Share from here