श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत देशव्यापी हड़ताल के दौरान बुधवार को पश्चिम बंगाल के मालदा और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बसों में व्यापक तोड़फोड़ हुई है।
बंद के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अतिरिक्त संख्या में बस चलाने का निर्णय लिया था लेकिन नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एनबीएसटीसी) की एक बस जैसे ही बालूरघाट से यात्रियों को भरकर नदिया जिले के राणाघाट के लिए रवाना हुई, बीच रास्ते में बंद समर्थकों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया। जैसे तैसे चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पीछे किया और सारे यात्रियों को भी सुरक्षित उतरा गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी लगातार पत्थरबाजी कर रहे थे। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है लेकिन बस के शीशे तोड़ दिए गए हैं।
इसी तरह से कई ऑटो और प्राइवेट बसों में भी तोड़फोड़ हुई है। पश्चिम मेदिनीपुर में भी सरकारी और निजी बसों में तोड़फोड़ की गई है। कुछ जगहों पर तो बंद समर्थक और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे लेकिन पुलिस की मौजूदगी की वजह से टकराव होते-होते बचा है। हालांकि जहां जहां तोड़फोड़ हुई है वहां वहां पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर हालात को संभालने की कोशिश कर रही है।
