एलायंस क्लब हावड़ा ग्रेटर द्वारा सेवा कार्य

सामाजिक

दीपावली, काली पूजा, छठ पूजा के अवसर पर एलायंस क्लब हावड़ा ग्रेटर द्वारा हावड़ा स्थित जायसवाल हॉस्पिटल के समीप वस्त्र तथा भोजन का वितरण किया गया।

क्लब व जिला 101 के मिडिया चेयरमैन प्रकाश किल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 500 लोगो के बीच वस्त्र तथा भोजन वितरण कर सेवा कार्य किया गया।

उन्होने बताया कि इस सेवा कार्य में क्लब के अध्यक्ष संदीप चौधरी, शंभू मोदी, श्याम अग्रवाल, रमेश केडिया, संजय सिंगला, चेतन मुरारका, सुशील केडिया, अजीत गुप्ता, दामोदर तोदी, राजेश जोशी, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सुदीप अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share from here