अमर्त्य सेन को Z+ सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश, जमीन दखल के दावे को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया गलत

बंगाल

विश्व भारती यूनिवर्सिटी द्वारा जमीन हड़पने के आरोप के मद्देनजर नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के बोलपुर स्थित आवास पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं। उन्हें जमीं के कागजात सौंपते हुए कहा कि विश्व भारती का दावा पूरा तरह से गलत है। इसके साथ उन्होंने अमर्त्य सेन को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश देते हुए कहा कि उनके घर के पास पुलिस कैंप रहेगा।

Share from here