breaking news

Amdanga में तृणमूल नेता ने लगाया पुलिस पर पिटाई का आरोप, रणक्षेत्र बना आमडांगा

बंगाल

Amdanga मे तृणमूल नेता मुस्ताक अहमद मंडल को पुलिस द्वारा पीटने के आरोप के बाद आमडांगा रणक्षेत्र में बदल गया।

Amdanga

मुस्ताक चाय की दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि पुलिस ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इसको लेकर मुस्ताक के समर्थकों ने राष्ट्रीय सड़क संख्या 34 को जाम कर विरोध जताया।

तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देर रात तक टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्थ भौमिक और सोमनाथ श्याम मौके पर पहुंचे।

मुस्ताक ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने पकड़ा और मारा, उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मेरे हाथ बहुत दर्द में हैं।

पार्थ भौमिक, सोमनाथ श्याम, सुबोध अधिकारी इलाके में आये और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Share from here