यूपी चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज आयोध्या पहुंचने वाले हैं। यहां जीआईसी मैदान में अमित शाह अयोध्या सदर सीट के तहत रैली को संबोधित करेंगे।
10.25 बजे अमित शाह हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करें और इसके बाद 10.30 बजे भगवान राम के दर्शन के लिए राम मंदिर रवाना होंगे। यहां रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर के दर्शन के बाद दोपहर में ग्रामीण इलाकों में वे जनता को संबोधित करेंगे।
वहीं दोपहर 2 बजे गोरखपुर के संत कबीर नगर में एक पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया था। इसके बाद 4 बजे अमित शाह बरेली में एक रोड शो करेंगे यहां की जनता को संबोधित करने वाले हैं।
