Amit Shah in Kolkata

Amit Shah in Kolkata – भय, भ्रष्टाचार और घुसपैठ बना बंगाल की पहचान – बोले गृहमंत्री अमित शाह, कहा – धीरे धीरे डेमोग्राफी बदल कर…..

कोलकाता

Amit Shah in Kolkata – गृह मंत्री अमित शाह ने आज कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस की। अमित शाह ने कहा कि आज से लेकर अप्रैल 2026 तक का समय पश्चिम बंगाल के लिए महत्वपूर्ण है।

Amit Shah in Kolkata

उन्होंने कहा कि अप्रैल में चुनाव होने जा रहे हैं। भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ की जगह विरासत, विकास और गरीब कल्याण की भाजपा की मजबूत सरकार बनाने का संकल्प बंगाल की जनता में दिखाई दे रहा है।

अमित शाह ने कहा कि तृणमूल के पंद्रह साल के शासन में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ से बंगाल की जनता चिंतित और भयभीत है।

Amit Shah in Kolkata – उन्होंने कहा कि हम आश्वाशन देना चाहते और वादा करते हैं कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही बंगाल की विरासत पुनर्जीवित करेंगे और विकाश की गंगा भी बहेगी। गरीब कल्याण को प्राथमिकता भी देंगे।

घुसपैठ पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रिड बनाएँगे की बंगाल से घुसपैठ समाप्त हो जाएगी। परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

उन्होंने कहा कि हम न सिर्फ घुसपैठ रोकेंगे बल्कि चुन चुन कर घुसपैठियों को बाहर करेंगे। उन्होंने कहा, “बंगाल बॉर्डर से जो घुसपैठ हो रही है, वह सिर्फ बंगाल का मामला नहीं है।

Amit Shah in Kolkata – उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बीएसएफ पर ठीकरा फोड़तीं है। शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार फेंसिंग के लिए जमीन नहीं देती।

उन्होंने कहा कि भौगोलिक रूप से कठिन स्थिति के कारण अगर कोई घुस जाता है तो आपका थाना क्या करता है? पटवारी क्या करता है।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी कि निगरानी में घुसपैठ होती है और धीरे धीरे डेमोग्राफी बदल कर आप अपना वोटबैंक पुख्ता कर रहें हैं।

Amit Shah in Kolkata – उन्होंने कहा कि यह ज्यादा नहीं चलने वाला है क्योंकि बंगाल की जनता इस मुद्दे पर लामबंद हो चुकी है। अमित शाह ने कहा कि घुसपैठ के अलावा भ्रष्टाचार से बंगाल की जनता त्रस्त है।

उन्होंने कहा कि कई घोटाले हैं, कई नेता जेल जा चुकें हैं, कई पर आरोप हैं, मंत्रियों के घर से 27 करोड़ रूपए मिलते हैं। इनसब पर ममता बनर्जी की क्या कोई जवाबदेही नहीं है?

अमित शाह ने कहा कि महिलओं की सुरक्षा बहुत बड़ा मुद्दा बना है। उन्होंने कहा कि हम कौन से ज़माने में जी रहें है जहाँ कहा जाता है कि 7 बजे बाद महिलाऐं हॉस्टल से घर से न निकलें।

उन्होंने कहा कि साउथ कलकत्ता लॉ कालेज हो, आरजीकर हो, जादवपुर कॉलेज हो, हर जगह बेटियां असुरक्षित हैं।

Amit Shah in Kolkata – अमित शाह ने कहा कि साम्प्रदायिक तुष्टिकरण को अपनी निति स्वीकार लिया है। अब उसपर मरहम लगाने का काम किया जा रहा है।

लेकिन अब इसका कोई फायदा नहीं। बंगाल के हिन्दुओं के हृदय पर घाव इतना गहरा हो गया है कि कोई मरहम काम नहीं आएगा।

अमित शाह ने कहा कि केंद्र की निति को यहाँ लागू नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल ने कम्युनिस्टों को भी अच्छा कहलवा दिया।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने संवैधानिक ओचित्यों को समाप्त कर दिया है। कई राज्यों में हमारी सरकार नहीं है और वहां जब प्रधानमंत्री जाते हैं तो वो देश के पीएम होते हैं। ऐसा कहीं नहीं होता जैसा बंगाल में होता है।

वन्दे भारत के लिए प्रधानमंत्री आते हैं तो सीएम मंच पर नहीं जातीं। अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बने डीओपीटी के नियम ममता बनर्जी नहीं मानतीं।

डीजीपी और सीएस के अपॉइंटमेंट में मनमानी करतीं हैं। रिटायर होने के बाद प्रॉक्सी बनाकर बैठाने का काम किया जाता है।

अमित शाह ने कहा कि यहाँ सिंडिकेट, टोलाबाजी, कटमणि के सिस्टम को बढ़ावा दिया है। यहाँ कमाई करने का अधिकार सिर्फ भाईपो को है।

Amit Shah in Kolkata – उन्होंने कहा कि बंगाल एक ज़माने में हर चीजों में आगे था लेकिन बंगाल के विकास की गति को तोड़ने का काम आपने किया।

Share from here