Amit Shah on Adani – अडानी मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘कुछ गलत हुआ है तो किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए’

देश

अडानी मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी (Amit Shah on Adani) है। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने JPC बनाने की विपक्ष की मांग पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पहले ही इस मामले का संज्ञान लिया जा चुका है और कोर्ट ने एक जांच समिति का गठन भी किया है।

उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ है तो किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस विवाद पर कोई भ्रम नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। अब लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए। अमित शाह ने आगे कहा कि ”SEBI पहले ही सुप्रीम कोर्ट को बता चुका है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है।”

Share from here