Amit Shah in Kolkata

Amit Shah – गृहमंत्री अमित शाह का ममता सरकार पर तीखा हमला, आनंदपुर अग्निकांड को बताया तृणमूल के भ्रष्टाचार की देन

बंगाल

Amit Shah – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में आयोजित एक कार्यकर्ता सभा को संबोधित करते हुए राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।

Amit Shah

अमित शाह ने कहा कि आनंदपुर में हुई भीषण आग की घटना टीएमसी के “भ्रष्टाचार का परिणाम” है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मोमो फैक्ट्री के मालिक को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक की सत्ता से नजदीकियां हैं। शाह ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

गृहमंत्री ने कहा कि इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हुई, लेकिन राज्य सरकार ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के 25 घंटे बाद एक मंत्री मौके पर पहुंचे, जो सरकार की संवेदनहीनता दर्शाता है।

शाह ने मांग की कि मामले की गहन जांच कर जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाए। अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर “वोट बैंक की राजनीति” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मरने वालों में घुसपैठिये होते तो सीएम का रिएक्शन ऐसा नही होता।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि यह वर्ष तृणमूल कांग्रेस को “टाटा बाय-बाय” कहने का साल है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में “भतीजे की दादागिरी” और पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है। शाह ने अपने भाषण में कहा कि जब मैंने कहा कि अप्रैल में भाजपा सरकार बनेगी तो ममता दीदी ने मजाक उड़ाया।

उन्होंने इसकी तुलना रामसेतु प्रसंग से करते हुए कहा कि जब श्रीराम ने रामसेतु बनाया तो रावण भी ऐसा ही सोचता थी कि ऐसे कौन मुझे हरा सकता है।

उन्होंने तृणमूल सरकार के नारे “मां, माटी, मानुष” पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, माटी यानी भूमि पर घुसपैठ हो रही है और सिंडिकेट से मानुस परेशान है।

सीमावर्ती इलाकों में फेंसिंग को लेकर अमित शाह ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सीएम जमीन नही देगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार बनने पर 45 दिनों के भीतर सीमावर्ती क्षेत्रों में फेंसिंग के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि हजारों करोड़ो का घोटाला राज्य में हुआ है लेकिन ममता बनर्जी को यह नही दिखाई देता।

उन्हें भतीजे को सीएम बनाने का मोतियाबिंद हो गया है इसलिए उन्हें राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार नही दिख रहें हैं।

Share from here