Amit Shah on Opposition meeting – नीतीश कुमार की पहल पर आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित 15 दलों के नेता इस महाबैठक में शामिल हुए। इस बैठक के बीच जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। विपक्ष के कई नेता एक मंच पर आ रहे हैं और देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम बीजेपी और मोदी को चुनौती देंगे।”
Amit Shah on Opposition meeting
अमित शाह ने कहा कि “मैं इन नेताओं से यह कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो लेकिन आपकी एकता सम्भव नहीं है, अगर साथ आ भी गए तो 2024 में मोदी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी का पीएम बनना तय है।