अनुब्रत मंडल के करीबी बीरभूम तृणमूल नेता बिप्लब ओझा ने पंचायत चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी। बिप्लब ओझा का आरोप है कि पिछले एक साल से पार्टी के किसी कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाया। इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया, हालांकि उन्हने यह भी कहा कि फिलहाल भाजपा में जाने का कोई विचार नही है।
