गौ तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 3 फरवरी तक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया। जज के सवाल के जवाब में सीबीआई के जांच अधिकारी ने उन्हें कई दस्तावेज सौंपे। बताया जा रहा है कि सीबीआई को 177 बैंक खातों का पता लगा है। सीबीआई ने जज को बताया कि इन खातों के जरिए दो मिल के खातों में पैसा पहुंचा। अणुव्रत उन मिल के सीधे संपर्क में बताए जाते है।
