कोलकाता। कोलकाता के महत्वपूर्ण लोकसभा केंद्र जादवपुर से भाजपा के उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार किया। अनुपम हाजरा ने प्रत्येक गली, चौराहे, घर-घर में घूमकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
यहां से तृणमूल कांग्रेस ने मिमी चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाया है। अनुपम हाजरा ने इसी को अपना चुनावी मुद्दा बनाया है। वह आम लोगों से कह रहे हैं कि अभिनेत्रियां अभिनय करेंगी और हार या जीत के बाद दोबारा यहां के लोगों की खोज खबर लेने के लिए नहीं आएंगी। जबकि वह अगर जीतेंगे तो पूरे साल इलाके का विकास और लोगों के सुख दुख में भागीदार बनेंगे। उन्होंने कहा कि जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के लोग निश्चित तौर पर उन्हें वोट देंगे क्योंकि लोगों को अभिनय नहीं काम देखना है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में अनुपम हाजरा ने तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। वह बीरभूम के बोलपुर से सांसद हैं। जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में तृणमूल कांग्रेस ने संभावित दगाबाजी के मद्देनजर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता और एक दौर में ममता बनर्जी के राजनीतिक चाणक्य रहे मुकुल रॉय के करीबी हैं।
