केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) आज कोलकाता पहुंचे हैं। उन्होंने मणिपुर जाने वाले विपक्षी सांसदों पर निशाना साधा और अधीर रंजन चौधरी से सीधा सवाल किया कि क्या वह पश्चिम बंगाल के हालात दिखाने के लिए विपक्षी सांसदों को बंगाल बुलाएंगे या नहीं।
मणिपुर जाना दिखावे के अलावा और कुछ नहीं – Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के सांसदों का मणिपुर जाना दिखावे के अलावा और कुछ नहीं है। उल्लेखनीय है कि विपक्षी गंठबंधन ‘इंडिया’ के २१ सांसद आज मणिपुर पहुंचे हैं। यह प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जाकर वहां की वास्तविक स्थिति का जायजा लेगा।