Apple iPhone Hack Message Alert – विपक्ष के कुछ नेताओं के iphone पर Apple कंपनी की तरफ से अलर्ट भेजे जाने के बाद सियासत गरमा गई है।
Rahul gandhi on Apple iPhone Hack Message Alert
विपक्ष के नेता सरकार पर फोन टैपिंग और जासूसी के आरोप लगा रहे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
Apple iPhone Hack Message Alert
उन्होंने कहा है कि हम नहीं डरेंगे आप जितनी चाहे टैपिंग करा लो। अगर आपको मेरा फोन चाहिए तो मैं खुद आपको दे दूंगा।
मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि देश की कमान इस वक्त तीन-चार लोगों के हाथ में है।
उन्होंने कहा कि सरकार अब विपक्ष के नेताओं की जासूसी कर रही है। विपक्ष की आवाज दबाने की हो रही कोशिश।
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए उनकी जासूसी कराई जा रही है। राहुल ने एक कहानी भी सुनाई जिसमे राजा की जान तोते में बस्ती थी।
राहुल गाँधी ने कहा कि पीएम मोदी की आत्मा गौतम अडानी में है, लेकिन हमने इस तोते को पकड़ लिया है।
राहुल ने कहा कि देश में अडानी पहले नंबर पर, पीएम मोदी दूसरे नंबर पर और अमित शाह तीसरे नंबर पर हैं।
उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष के नेताओं को एप्पल का नोटिस आया है। जिसमें लिखा है कि- सरकार द्वारा आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ये मैसेज मेरे ऑफिस के लोगों के साथ ही विपक्ष के कई नेताओं को आया है। हमारे पास इसकी पूरी लिस्ट है।
Received text & email from Apple warning me Govt trying to hack into my phone & email. @HMOIndia – get a life. Adani & PMO bullies – your fear makes me pity you. @priyankac19 – you, I , & 3 other INDIAns have got it so far . pic.twitter.com/2dPgv14xC0
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 31, 2023