AR Rahman Divorce – मशहूर सिंगर-कंपोजर एआर रहमान ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े फैसले से सबको चौकाते हुए फैंस से जानकारी साझा की है।
AR Rahman Divorce
ए आर रहमान ने 29 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी।
AR Rahman Divorce – एआर रहमान ने लिखा कि – हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, पर सभी चीजों का एक अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांपता है।
लेकिन बावजूद इसके हम मतलब तलाशते हैं। थैंक्यू दोस्तों हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने के लिए जीवन के मुश्किल समय मे।
बात करें उनके परिवार की तो एआर रहमान और सायरा के तीन बच्चे हैं। जीवन के इस मुश्किल वक्त और फैसले में तीनों ही पेरेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता के पोस्ट को री-शेयर किया है। खतीजा रहमान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि – हम सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें। थैंक्यू समझने के लिए।