breaking news

Ariadaha – जयंत सिंह का करीबी राहुल गुप्ता गिरफ्तार

बंगाल

Ariadaha मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने जयंत सिंह के करीबी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। काफी समय से उसकी तलाश की जा रही थी।

Ariadaha

बेलघरिया थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह राहुल को आलमबाजार इलाके से गिरफ्तार किया। राहुल भी अरियादह में दो गुटों के बीच हुए विवाद में मां-बेटे की पिटाई की घटना का आरोपी है। इस घटना में जयंत को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

अरियादह की घटना में एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी हुआ था। चोरी के शक में कथित तौर पर मां-बेटे की पिटाई की गई। जिसका वीडियो वायरल हुआ। हालांकि सनलाइट वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

उस घटना के बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फरवरी-मार्च 2021 महीने में अरियादह के वार्ड नंबर 8 निवासी राहुल के घर में मोबाइल फोन की चोरी हुई थी।

लेकिन उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। स्थानीय लोगों के एक वर्ग को चोरी की घटना में दो लोगों पर संदेह था।

दोनों लोगों को कमरहाटी के अरियादाह तलतला स्पोर्टिंग क्लब में लाया गया और बुरी तरह पीटा गया। ये वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

Share from here