breaking news

Arijit Singh ने स्थगित किए अगस्त के कॉन्सर्ट, मेडिकल परिस्थितियों के कारण लिया फैसला

देश मनोरंजन

Arijit Singh की एक पोस्ट फैंस को परेशान कर दिया है। उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से जानकरी देते हुए बताया कि मेडिकल परिस्थितियों के कारण वे अगस्त के कॉन्सर्ट स्थगित कर रहें हैं।

Arijit Singh

इस पोस्ट के मुताबिक, अरिजीत मेडिकल परिस्थितियों की वजह से उन्होंने ब्रिटेन में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को स्थगित कर दिया है।

यह कॉन्सर्ट उनका 11 अगस्त से ब्रिटेन के अलग-अलग हिस्से में होने वाला था। अरिजीत ने कॉन्सर्ट स्थगित करने के लिए फैंस से माफी मांगी है साथ ही इसे स्थगित करने के लिए दुख भी जताया है।

Arijit Singh सिंह ने लिखा,”डियर फैंस, मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि अचनाक से मेडिकल परिस्थितियों की वजह से मुझे मजबूरन अगस्त कॉन्सर्ट को स्थगित करना पड़ा।

मैं जानता हूं कि आप बेसब्री से इन शोज का इंतजार कर रहे थे और मैं इसे स्थगित करने के लिए तहदिल से माफी मांगता हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मुझे ताकत देगा।

अरिजीत सिंह ने आगे लिखा, इस ठहराव को एक इससे भी ज्यादा बेहतर और जादुई इवेंट बनाने का वादा करते हैं।

अरिजीत ने पोस्टपोन हुए शो की नई तारीखों के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि लंदन में 15 सितंबर, बर्मिंघम में 16 सितंबर, 19 सितंबर को रोटरडैम और 22 तारीख मैनचेस्टर में उनका कॉन्सर्ट होगा।

Share from here