न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर करंट लगने से सेना के एक जवान की मौत हो गई है। गुरुवार सुबह स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पानी की पाइप लाइन से पानी भरते समय करंट लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जवान का नाम मनीष मेहता है। बाकी सिपाही उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। इनमें से चार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ज्ञात हुआ है कि ट्रेन असम से दिल्ली जा रही थी। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर जवान ट्रेन से उतर गए। यह वहाँ हुआ। हालांकि, अभी तक न तो सेना और न ही रेलवे ने हादसे को लेकर स्पष्ट बयान दिया है। घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर गए। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
