EC पहुंची TMC; पूछा- परेश रावल पर कार्रवाई क्यों नहीं

दिल्ली बंगाल

चुनाव आयोग के तहत गुजरात पुलिस ने चुनाव के दौरान टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले को क्यों गिरफ्तार किया इसे लेकर तृणमूल संसदीय दल ने आयोग का दरवाजा खटखटाया। तृणमूल के छह सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। तृणमूल दल ने दावा किया कि गिरफ्तारी के दौरान साकेत को बताया गया था कि ट्वीट ने अनुच्छेद 125 का उल्लंघन किया है, लेकिन उन्होंने आयोग को बताया कि साकेत के ट्वीट ने उस धारा का कभी उल्लंघन नहीं किया। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि बिना विचार किये साकेत गोखले को गिरफ्तार किया गया, जबकि अभिनेता परेश रावल और असम के सीएम बिस्वा शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ’ब्रायन, सुखेंदुशेखर रॉय, सौगत रॉय, कल्याण बंद्योपाध्याय, प्रतिमा मंडल और मौसम बेनजीर नूर है।

Share from here