आसनसोल में आज सुबह सड़क हादसे में दो गाड़ियों की टक्कर में आग लग गई। इस हादसे में तीन की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक इंडिया आयल का वाहन आसनसोल से रानीगंज की ओर जा रहा था, वहीं एक दवा का ट्रक कोलकाता से आसनसोल की ओर आ रहा था।
रास्ते में कुछ लोगों को बचाने के चक्कर में ट्रक टैंकर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विस्फोट के साथ वाहनों में आग लग गई। आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गये।
सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा गया।ल
