जंतर-मंतर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने व आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में भारतीय जनता जनता पार्टी के नेता अश्विनी उपाध्याय से फिलहाल दिल्ली पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। बताया गया है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अश्वनी उपाध्याय के साथ कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है।
गौरतलब है कि अंग्रेजों के जमाने के पुराने कानूनों में बदलाव की मांग को लेकर रविवार को जंतर-मंतर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने व आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में कनाट प्लेस थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
शुरुआत में अज्ञात के खिलाफ के कोरोना महामारी के दौरान सरकारी आदेश का उल्लंघन करने की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदजा किया गया है। प्रदर्शन के बाद इंटरनेट मीडिया में कुछ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई की।