Asia Cup 2023 में आज यानी शनिवार को IND vs PAK के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है।
Asia Cup 2023 – IND vs PAK के बीच मुकाबला आज
मौसम विभाग के अनुसार कैंडी में 2 सितंबर को 70 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं पूरे मैच के दौरान काले बादल छाए रहने की संभावना है।

बारिश की वजह से अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान की टीम 3 अंकों के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
वहीं भारतीय टीम को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो जाएगा।