Atin Ghosh – कोलकाता नगर निगम के उप मेयर अतिन घोष के घर से सीबीआई अधिकारी निकलने के बाद वे मीडिया के सामने आए।
Atin Ghosh
अतिन घोष ने बताया कि उनके घर पर एक रात पहले ही एक नोटिस भेजा गया था। उन्होंने कहा, “आरजी कर रोगी कल्याण समिति की बैठक को लेकर सीबीआई कुछ सवालों के जवाब जानना चाहती थी।
अतिन घोष ने दावा किया कि उनसे गवाह के तौर पर पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि लोग मुझे जानते हैं, सीबीआई के आने से मुझे कोई चिंता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि आज दोपहर काशीपुर बेलगछिया से विधायक और कोलकाता नगर निगम के डिप्टी मेयर अतिन घोष के घर सीबीआई अधिकारी पहुंचे थे।
