breaking news

Atishi Delhi New CM – दिल्ली के नए सीएम का हुआ एलान, आतिशी होंगी दिल्ली CM

दिल्ली

Atishi Delhi New CM – दिल्ली के नए सीएम का एलान हो गया है। आतिशी दिल्ली की नई सीएम होंगी।

Atishi Delhi New CM

विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी विधायकों ने खड़े होकर प्रस्ताव को स्वीकार किया।

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित इस पद पर काबिज हो चुकी हैं।

आतिशी आप की स्थापना के समय ही पार्टी में शामिल हो गई थीं। वह 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की घोषणापत्र मसौदा समिति की प्रमुख सदस्य थीं।

आतिशी को 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था। वह बीजेपी के प्रत्याशी गौतम गंभीर से 4.77 लाख मतों से हार गईं थी।

साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी के टिकट पर कालकाजी क्षेत्र से चुनाव जीता और बीजेपी प्रत्याशी को 11 हजार से अधिक मतों से मात दी।

Share from here