ATM – कोलकाता के एक व्यस्त इलाके में स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए व्यक्ति के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये गायब हो गए।
ATM Kolkata
घटना दक्षिण कोलकाता के सर्वे पार्क थाना अंतर्गत किशोर भारती स्टेडियम के पास एसबीआई एटीएम की है। पुलिस को शुक्रवार रात को इसकी सूचना दी गई।
मामले में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है। बताया गया कि व्यक्ति किशोर भारती स्टेडियम के सामने स्थित एटीएम से पैसे निकालने गया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद कार्ड कुछ देर के लिए अटक गया। कई प्रयासों के बाद उन्होंने एटीएम में लिखे हेल्पलाइन पर फोन किया।
वहां से कई निर्देश दिए गए। जो कहा गया वो किया गया। अगले दिन बैंक आने को कहा गया। तबतक 25,000 रुपए निकालने का मैसेज आया।
व्यक्ति ने घटना की शिकायत पुलिस में की। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब पता चला कि कई अन्य लोगों ने भी ऐसे ही पैसे गंवाए है।
उनमें से एक ने आरोप लगाया कि उसे करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। उसने भी सर्वे पार्क पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।