बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले के विरोध में कोलकाता के रासमणि एवेन्यू में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को बीजेपी सहित अन्य हिंदू समर्थित संगठन विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में विरोध मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। हिंसा के खिलाफ इस्कॉन ने विश्व के 150 देशों में 23 अक्टूबर को प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
