breaking news

हरिदेबपुर – त्रिकोण संबंध के कारण की गई थी अयन मंडल की हत्या

बंगाल

हरिदेबपुर के अयन मंडल के लापता होने के करीब डेढ़ दिन बाद उसका शव बरामद किया गया। अयन का परिवार ने शुरू से ही कह रहा था कि अयन अपनी दोस्त के घर जाने के बाद से लापता हो गया था। अब यह खुलासा कि अयन का ना सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड बल्कि उसकी मां से भी संपर्क था। पुलिस के मुताबिक हत्या की एक वजह इस रिश्ते में तनाव भी था।

सूत्रों के मुताबिक दशमी की रात यानि जब अयन अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया तो उस वक्त न तो उसकी गर्लफ्रेंड थी और न ही उसका भाई। बाद में भाई घर लौट आया। पुलिस को शक है कि इसके बाद अयान को धारदार हथियार से मारा गया। माना जा रहा है कि प्रेमिका के भाई ने पहले अयन को मारा था। पुलिस का मानना ​​है कि प्रेमिका के पिता के आदेश पर अयन के शव को दूसरी जगह भेजने की व्यवस्था की गई थी।

गौरतलब है कि अयन ने उस दिन सुबह 3 बजे अपनी गर्लफ्रेंड के घर से एक दोस्त को कॉल किया था। इसके बाद उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो सका। बाद में अयान का शव दक्षिण 24 परगना के मगरहाट इलाके से बरामद किया गया। शुक्रवार आधी रात को शव घर लाया गया। तब पुलिस ने प्रेमिका, उसके माता, पिता, भाई को गिरफ्तार कर लिया। अब तक कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Share from here