राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाकर कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद के सुर रविवार को कुछ बदले-बदले से नजर आए। उन्होंने रविवार को कहा, सिर्फ कांग्रेस हीं वह पार्टी है जो गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को चुनौती दे सकती है। मालूम हो कि कुछ महीने पहले गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और फिर नई पार्टी का गठन भी किया।
आम आदमी पार्टी मात्र एक दिल्ली में एक केंद्र शासित राज्य की पार्टी है, उसमें राज्य को चलाने की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा, मैं भले ही कांग्रेस से अलग हो गया हूं, लेकिन इसकी धर्मनिरपेक्षता की नीति के खिलाफ नहीं हूं, मेरा विरोध इसकी कमजोर प्रणाली से है। मैं अब भी चाहता हूं कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करे।