Baba Ramdev ji Dashami Mahotsav

Baba Ramdev ji Dashami Mahotsav – लिलुआ में दशमी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Baba Ramdev ji Dashami Mahotsav – श्री रामदेव पुष्टिकर मण्डल द्वारा आयोजित दो दिवसीय विराट दशमी महोत्सव का शुभारंभ आज हुआ।

Baba Ramdev ji Dashami Mahotsav

आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा का दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर नंदू पेड़ीवाल के सानिध्य में संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड का पाठ होगा तथा शाम को आयोजित भजन संध्या में बीकानेर के प्रसिद्ध भजन गायक बाबा के भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।

वहीं शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों के बाद धामन गांव से आये कथावाचक दिनेश शर्मा बाबा का जुम्मा देंगे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन केदार उपाध्याय करेंगे। भण्डारा प्रसाद के साथ आयोजन का समापन होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बड़ाबाजार से लिलुआ तक ध्वजा पद यात्रा निकालने के बाद लिलुआ के पुष्टिकर ब्रह्म बगीचा स्थित रामदेव मन्दिर प्रांगण में धूमधाम से बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया था।

Share from here