Baby Koley – खड़गपुर में वरिष्ठ वामपंथी नेता अनिल दास को बीच सड़क पर पीटने वाली बेबी कोले को तृणमूल ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Baby Koley
जयप्रकाश मजूमदार ने मिदनापुर में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर खड़गपुर की घटना की आरोपी बेबी कोले को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश दिया गया है।
30 जून को खड़गपुर के वरिष्ठ वामपंथी नेता अनिल दास की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। संबंधित वीडियो में बेबी और तीन अन्य वरिष्ठ महिलाएं सड़क पर वामपंथी नेता की पिटाई करती नजर आ रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक घटना पर पार्टी बेबी कोले के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।