कोलकाता। कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की महिला मित्र बैसाखी बनर्जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने गुरुवार को मिली-अल-अमीन कॉलेज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सीधे तौर पर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा है। सूत्रों के अनुसार बैसाखी ने ना केवल कॉलेज अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है बल्कि शिक्षा व्यवस्था से ही खुद को बाहर रखने की अर्जी लगाई है। बैसाखी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सीधे शिक्षा मंत्री को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी एक बार वह इस कॉलेज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुकी हैं हालांकि तब शिक्षा मंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। अब जब उन्होंने इस्तीफा देने का कारण स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज में पठन-पाठन का माहौल नहीं है। कॉलेज में कोई डिसीप्लिनरी अथॉरिटी भी नहीं है इसलिए बहुत सारे काम नहीं हो पा रहे हैं। बाध्य होकर इस्तीफा दी हूं। बैसाखी ने कहा कि कॉलेज में पहले भी डिसीप्लिनरी कमिटी को लेकर उन्होंने शिक्षा मंत्री से शिकायत की थी। पार्थ चटर्जी ने इसकी जांच का आश्वासन भी दिया था।