breaking news

Ballygunge – युवक की रहस्यमय मौत, पत्नी बोली – लगाई फांसी, परिवार का दावा की गई हत्या

कोलकाता

Ballygunge – बालीगंज में दशमी की रात एक युवक की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने कहा कि उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Ballygunge

हालांकि, मृतक की बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या की गई है। इस घटना ने खास कोलकाता के पद्मपुकुर इलाके में सनसनी फैला दी है।

मृतक का नाम बिकी मल्लिक है। परिवार का दावा है कि एक युवक का बिकी की पत्नी प्रियंका मल्लिक के साथ अवैध संबंध था।

मृतक के परिवार का दावा है कि यह ‘हत्या’ उसी के कारण हुई है। बिकी मल्लिक अपनी पत्नी के साथ बालीगंज के पद्मपुकुर रोड इलाके में एक घर में रहता था।

गुरुवार की रात, बिकी की बहन को खबर मिली कि उसके भाई ने फांसी लगाकर ‘आत्महत्या’ कर ली है। वह जल्दी से घर पहुंची और अपने भाई का शव कमरे में पड़ा देखा!

सूचना बालीगंज थाने को दी गई। पुलिस ने जाकर शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Share from here