बालुरघाट में 8 साल के बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। इसके साथ गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। 8 वर्षीय दीप हलदर शनिवार रात से लापता था। कल मुख्य आरोपी के घर से कुछ ही दूरी पर नाले से क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था। उसके बाद आरोपी मानस सिंह, उसके पिता, मां और बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हत्या के मामले में गुस्साई भीड़ ने कल आरोपी के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी थी।
