सनलाइट, कोलकाता। बंगीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा गंगासागर मेला में लगाया जाने वाला निःशुल्क सेवा शिविर 11 जनवरी से प्रारम्भ होगा।

मंत्री राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि पिछले 50 वर्षों की भांति इस वर्ष भी कपिलमुनि आश्रम के समीप तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।
15 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में श्री नारायण गुरु महाराज का विशाल रात्रि जागरण का कार्यक्रम है जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक भगवान पंचारिया भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।
संयोजक लीलाधर सुरावत एवं भजनलाल उपाध्याय ने बताया कि अध्यक्ष आशकरण बछ के नेतृत्व में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सहयोगी संस्था के रूप में महर्षि गौतम सेवा संस्थान इस शिविर में शामिल हैं।
शिविर को सफल बनाने में उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद जोशी – इशरू, भंवरलाल सुरावत, गौरीशंकर उपाध्याय – पांचू, सुशीला देवी जोशी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पंचारिया, कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रचन्द उपाध्याय, नारायण उपाध्याय सहित सभी कार्यकर्ता सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
शिविर के आयोजन में रामावतार जोशी, भरतराम तिवारी, राधेश्याम सुरावत, के जी शर्मा, दीनदयाल जोशी, द्वारिकाप्रसाद शर्मा, मूलचंद उपाध्याय, महेश जोशी,
रमेश तिवारी गोपाल सुरावत, मोहन जोशी, कमल पंचारिया, रमेश जाजङा, गजानदं मनुका (कालु बाबु), रवि शर्मा आदि सहयोगियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।