बैंकॉक से कोलकाता आ रही फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

कोलकाता

बैंकॉक से कोलकाता जा रहे थाई स्माइल एयरवेज के विमान में सवार कुछ यात्रियों के बीच हाथापाई हुई थी। विमान के अंदर हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें कुछ सहयात्री एक व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जा रहे एक वीडियो में दो लोगों को आपस में बहस करते हुए देखा जा सकता है जबकि विमान के चालक दल के सदस्य स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अब इस घटना पर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के डीजी जुल्फिकार हसन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने संबंधित प्राधिकरण से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share from here