Bangladesh MP murder case – बांग्लादेश के संसद सदस्य अनवारुल अजीम की हत्या के आरोपियों में से एक सियाम को नेपाल पुलिस ने काठमांडू में गिरफ्तार कर लिया है।
Bangladesh MP murder case
राज्य की सीआईडी ने सियाम को काठमांडू से कोलकाता लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अभी तक बांग्लादेश के सांसद अनवारुल का शव अभी तक नहीं मिला है।
सीआइडी को संदेह है कि अनवारुल के शव को बागजोला नहर में फेंक दिया गया है। इसीलिए राज्य के जासूसों ने कई बार उस नहर में तलाशी अभियान चलाया है।
सीआइडी अधिकारियों को सांसद हत्याकांड में गिरफ्तार जिहाद हलदर उर्फ जुबेर से पूछताछ में कई जानकारियां मिलीं लेकिन जगह-जगह तलाश करने के बावजूद सीआईडी को अनवारुल के शरीर के अंग नहीं मिले हैं।
