Bangladesh में आरक्षण के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन अब एक बड़े आंदोलन में बदल चुका है। इस बीच खबर है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ढाका पैलेस छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चली गईं हैं।
Bangladesh
वहीं लाखों लोग कर्फ्यू तोड़कर सड़क पर उतर चुके हैं। वहीं संभावना जताई जा रही है कि शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकती हैं।
मीडिया खबरों के मुताबिक बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जारी इस प्रदर्शन में अब तक कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है।
बताया गया है कि कुछ ही देर में बांग्लादेश के सेना प्रमुख इस पूरे घटनाक्रम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। खबर ये भी है कि वे भारत आ रहीं हैं।