breaking news

Bankim Babu, not Bankim Da – पीएम मोदी ने सदन में कहा बंकिम दा, तृणमूल सांसद ने बीच मे रोका, बोले – आप बंकिम दा नहीं बोल सकते…

देश

Bankim Babu, not Bankim Da – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान बंकिम चंद्र चटर्जी को बंकिम दा कहकर बुलाया।

Bankim Babu, not Bankim Da

यह सुनकर तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने पीएम को बीच मे रोका और बंकिम दा कहने पर कड़ी आपत्ति जताई।

सौगात रॉय ने पीएम को कहा कि आप दादा नहीं, बल्कि बाबू कहकर बुलाएं। प्रधानमंत्री ने तुरंत सौगत रॉय के सुझाव को मान लिया और धन्यवाद कहा।

हालांकि, इसके बाद पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में सौगत रॉय को भी दादा कहकर बुलाया। पीएम ने सौगत रॉय से कहा, “ठीक है, क्या मैं आपको दादा कह सकता हूं?”

उल्लेखनीय है कि आज लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस प्रधानमंत्री के भाषण से शुरू हुई। अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने 1875 में वंदे मातरम की रचना का संदर्भ समझाना शुरू किया।

Share from here