breaking news

Bansdroni – जेसीबी के धक्के से हुई छात्र की मौत, लोगों का प्रदर्शन

कोलकाता

Bansdroni में जेसीबी ने कक्षा 9 के छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। छात्र ट्यूशन पढ़ने जा रहा था तभी कोचिंग सेंटर के बाहर जेसीबी आई और घटना घटी। पूरी घटना से इलाके के लोग गुस्से में हैं।

Bansdroni

नाराज लोगों ने जेसीबी में तोड़फोड़ की। मृत छात्र का नाम सौम्य शील है। किशोर का घर बांसद्रोणी में है। घटना आज सुबह छात्र के घर से कुछ दूरी पर वार्ड नंबर 113 में घटी।

स्थानीय निवासियों ने लड़के को बचाया और अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्थानीय पार्षद के खिलाफ नारेबाजी हुई।

पुलिस मौके पर पहुँची तो पुलिस को घेर कर लोगों ने नारे बाजी की और पार्षद के मौके पर आने की मांग की। घटना के बाद से लोगों में बेहाल सड़क को लेकर रोष है। उनका कहना है कि काफी शिकायत के बाद भी सड़क खराब है जिससे आए दिन दुर्घटना होती है।

Share from here