breaking news

Baranagar – डिलीवरी बॉय बनकर आया युवक, महिला के सिर पर हमला, चेन छीनकर भागा

बंगाल

Baranagar में एक छीनताई की घटना सामने आई है जहां एक डिलीवरी ब्वॉय के रुप में व्यक्ति पर घर में घुसकर महिला के गले की चेन छीनने का आरोप लगा है।

Baranagar

यह भी आरोप है कि जब महिला ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके सिर पर हमला कर दिया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फुटेज में दिख रहा है कि वह एक डिलीवरी बॉय की तरह होकर गली में आया। हाथ में एक बैग लटका हुआ, चेहरा रुमाल से ढका हुआ, सिर पर टोपी पहनी हुई।

फुटेज में दिख रहा है कि युवक बुजुर्ग के पीछे घर में घुसा। इसके बाद सीढ़ियां चढ़ते वक्त महिला की चेन लूटने की कोशिश की। इसके बाद चेन छीनकर भागते हुए दिखा।

Share from here