बारासात के तृणमूल नेता और जिला परिषद सदस्य की हत्या के मामले में पुलिस ने पार्टी के एक समर्थक को राजारहाट से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शमशेर अली मोल्ला राजारहाट के मटियागाचा का रहने वाले हैं। इसके साथ ही उत्तर 24 परगना जिला परिषद मटिया संपुई के तृणमूल सदस्य की हत्या में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।
21 सितंबर को एक कार की चपेट में आने से तृणमूल नेता की मौत हो गई थी। मृतक के परिवार ने सुनियोजित हत्या का आरोप लगाया था। इससे पहले पार्टी के कुछ नेताओं ने घटना में पार्टी के एक वर्ग के शामिल होने पर संदेह व्यक्त कर विवाद खड़ा कर दिया था।