सुवेन्दु के समर्थन में फिर पोस्टर – लिखा गया ‘नया सूर्योदय आएगा, नई सुबह आएगी’

बंगाल

बारासात में सुवेन्दु अधकारी के समर्थकों द्वारा फिर से पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है ‘नया सूर्योदय आएगा, नई सुबह आएगी’। पोस्टर के बाद फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व के अनुसार, उन्हें नहीं पता कि यह पोस्टर किसने लगावाए हैं। इसी तरह उत्तर कोलकाता में राजीव बनर्जी के समर्थन में भी पोस्टर लगे थे। 

Share from here