Barddhaman station पर गिरा पानी का टैंक, कई घायल बंगाल December 13, 2023December 13, 2023sunlight Barddhaman station पर पानी का टैंक गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 और 3 के बीच हुआ। कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के कारण 2 और 3 नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल बंद है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। Post Views: 417 Share from here