Barrackpore – रविवार की सुबह मंगल पांडे घाट पर नहाने गए एक युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई।
Barrackpore
मृतक का नाम किरण राजवंशी है और वह बारासात के नवपल्ली इलाके का निवासी था। इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह कुल छह युवक बारासात से एक वैन में सवार होकर बैरकपुर स्थित मंगल पांडे घाट पर स्नान करने आए थे।
स्नान के दौरान अचानक किरण राजवंशी गहरे पानी में डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए साथ आए एक अन्य युवक सुजय दे ने पानी में छलांग लगाई, लेकिन वह खुद भी डूबते-डूबते किसी तरह अपनी जान बचा पाए।
घटना की सूचना मिलते ही बैरकपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डाइवर्स को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
कई घंटों की मशक्कत के बाद निशान घाट के पास से किरण का शव बरामद किया गया। किरण राजवंशी, मध्यमग्राम वन विभाग में कार्यरत थे।