Benefits for LIC agents

Benefits for LIC agents – Govt announces higher gratuity and other – सरकार ने LIC एजेंट और कर्मियों के लिए किया बड़ा एलान

बिजनेस

Benefits for LIC agents – एलआईसी के एजेंट्स के लिए सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। एलआईसी एजेंट्स के gratuity, पेंशन और टर्म इंश्योरेंस कवर से जुड़े नियमों में बदलाव के साथ ही सरकार ने रीन्यूएबल कमीशन के लिए योग्यता के मानकों में भी सुधार किया है इसके लिए सरकार ने एलआईसी (एजेंट्स) रेग्युलेशंस-2017 में संशोधन किया है।

Benefits for LIC agents

Benefits for LIC agents

अब एलआईसी एजेंट्स और एम्प्लॉइज को बढ़ी हुई ग्रेच्युटी (higher gratuity) लिमिट का फायदा मिलेगा। एलआईसी एजेंट्स के लिए अब ग्रेच्युटी लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। साथ ही टर्म इंश्योरेंस कवर और फैमिली पेंशन के लिए एक समान रेट भी फिक्स किया गया है।

Benefits for LIC agents

इसकी रेंज 3000-10,000 से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई है। टर्म इंश्योरेंस की राशि को बढ़ाने के जरिए जिन एलआईसी एजेंट्स का निधन हो चुका है, उनके परिवारों को आर्थिक सहायता मिल पाएगी जिससे वो ज्यादा कल्याणकारी फायदों को ले पाएंगे।

एलआईसी के एंप्लाइज के कल्याण के लिए एक समान 30 फीसदी की दर से फैमिली पेंशन का फायदा मिल पाएगा। सरकार के इस कदम का फायदा एलआईसी के 13 लाख एजेंट्स को होगा। वहीं एलआईसी के 10 लाख रेग्युलर एम्प्लॉइज को भी सरकार के इस फैसले से लाभ होगा।

Share from here