Bengal Bandh – बंद की शुरुआत में ही अशांति देखने को मिलने लगी है। कहीं रेल अवरोध हुआ है तो कही बसें रोकी जा रही है।
Bengal Bandh
कूचबिहार में बंद के लिए सड़क पर बैठ अवरोध कर रहे दो बीजेपी विधायक को हिरासत में लिया गया है। उन्हें जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया है।
तनावपूर्ण स्थिति के बीच बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। कूचबिहार में बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन के नए बस स्टैंड के सामने धरने पर बैठ गए।
तूफानगंज विधायक मालती रावा रॉय और कूचबिहार दक्षिण विधायक निखिल रंजन डे को हिरासत में लिया गया है।
बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के कारण सुबह हुगली स्टेशन पर रेल अवरोध किया गया। हुगली स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने बंडेल-हावड़ा लोकल को रोका।
सियालदह की दक्षिणी शाखा पर सुबह से ही ट्रेनों की आवाजाही बाधित है। रेल सूत्रों के मुताबिक सियालदह से लक्ष्मीकांतपुर, काकद्वीप, नामखाना जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है।
ट्रेनों की आवाजाही बाधित होने से उस लाइन के कई स्टेशनों पर सुबह से ही रेल यात्रियों की भीड़ लगी है। जगह जगह पर कार्यकर्ताओं का समूह रेल रोक रहा है। भवानीपुर में अग्निमित्रा पॉल के साथ समर्थक बस रुकवा रहें हैं।
उल्लेखनीय है कि नवान्न अभियान में छात्रों पर पुलिस की बर्बरता का आरोप लगाने के बाद बीजेपी ने आज यानी बुधवार को 12 घंटे का Bengal Bandh का आह्वान किया है।