तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के माँ काली के लिए दिए गए बयान के बाद बंगाल भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा महिला मोर्चा ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दायर करने बऊबाज़ार थाने पहुंची और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी महुआ मोइत्रा के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि यही तृणमूल नूपुर शर्मा के खिलाफ थी तो क्या महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक्शन लेगी। कोलकाता पुलिस क्या महुआ मोइत्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करेगी। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वे माँ काली की मूर्ति लेकर जुलूस निकालेगी।
